देहरादून, जुलाई 4 -- नेता प्रतिपक्ष बोले सामाजिक न्याय की मूल भावना की हो रही अवहेलना शिक्षा को महंगा कर गरीबों को शिक्षा से दूर करने की हो रही है तैयारी देहरादून, मुख्य संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकारी स्कूलों को मर्ज करने के साथ ही बंद करने के फैसले को शिक्षा विरोधी करार दिया। कहा कि ऐसा कर सरकार भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 ए, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के साथ ही सामाजिक न्याय की मूल भावना की अवहेलना की जा रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में क्लस्टर स्कूल की अवधारणा को स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता और संसाधनों के समुचित उपयोग को बढ़ाने के लिए प्रस्तावित किया गया है। इसमें कहीं भी स्कूलों के विलय समायोजन या बंद करने का कोई प्रावधान नही है। सरकार ने निर्णय लिया है कि कम छात्र संख्या वाले छोटे विद्यालयो...