बिजनौर, जुलाई 4 -- बिजनौर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर देवमल व विकास क्षेत्र हल्दौर इकाई ने स्कूलों के पेयरिंग करने के विरोध में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयंत सिंह, सांसद चंदन चौहान के नाम मांग पत्र रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह व जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य को सौंपा। रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। शुक्रवार को रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष रामवीर सिंह रालोद के जिला कार्यालय पहुंचे तो दोपहर में बड़ी संख्या में विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर देवमल व विकास क्षेत्र हल्दौर से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जिला मंत्री प्रशांत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद चौधरी, ...