गोंडा, सितम्बर 17 -- गोंडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह के नेतृत्व मे बुधवार को डीआईओएस डॉ. राम चन्द्र को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कन्वर्जन कास्ट और प्रोजेक्ट अलंकार की दूसरी किस्त जल्द देने की मांग की गई है। ज्ञापन के मुताबिक 10 सितम्बर को प्रधानाचार्य परिषद की बैठक स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मे हुई थी। इसमें प्रमुख समस्याओं पर गहनता से चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए। धर्मवीर सिंह ने बताया कि ज्ञापन में मध्यान्ह भोजन योजना की कन्वर्जन कास्ट मार्च 2025 के बाद से बाकी है जिसको दिलाया जाए। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में एमडीएम बंद कर दिया जाएगा। गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कालोनी के प्रवक्ता वंशीधर द्विवेदी का प्रोन्नति वेतनमान पटल सहायक द्वारा अड़ंगा लग...