मेरठ, जुलाई 24 -- सोमवार देर रात मेरठ के कई निजी स्कूलों को एक संदिग्ध धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें बम विस्फोट की बात कही गई थी। इस ईमेल से स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू कर दी। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी तरह के खतरे की पुष्टि नहीं हुई है। बुधवार को भी स्कूल चेक किए गए। स्कूल प्रशासन ने अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरे देखे और गार्ड की संख्या बढ़ा दी। स्कूलों में मेटल डिटेक्टर खरीदे जाने की भी तैयारी है। आज से समय पर खुलेंगे स्कूल, सिक्योरिटी अलर्ट धमकी को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्कूलों में सीसीटीवी की जांच की जा रही है। स्टाफ और सुरक्षा गार्ड्स को स्कूल खुलने से पहले बुलाया गया है, ताकि हर कोना सुरक्षित किया जा सके। दी...