कानपुर, नवम्बर 16 -- पीएम पोषण योजना में तिथि भोजन का बढ़ गया दायरा शर्तों के साथ कोई भी करा सकता है स्कूली बच्चों को लंच पूड़ी, पकौड़ी, खीर, बर्गर, मैगी, पनीर आदि नहीं खिला सकेंगे कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पीएम पोषण योजना में आने वाले स्कूलों के साथ अन्य में भी अब तिथि भोजन की व्यवस्था शुरू की गई है। इसका उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। लंच स्पॉन्सर के रूप में समाज के लोग या कॉरपोरेट सेक्टर सामने आ सकते हैं। लेकिन ऐसे मददगार स्कूलों को तलाशे नहीं मिल रहे। स्पष्ट निर्देश हैं कि जो भी तिथि भोजन उपलब्ध कराएगा उसे स्कूल की शर्तों का पूरी तरह से पालन करना होगा। प्रधानाध्यापक और स्कूल प्रबंधन समिति ही मध्यान्ह भोजन का मेन्यू तय करेगी। स्कूल परिसर में ही पूरा भोजन तैयार ...