मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों को झंडोत्तोलन के चारों दिशाओं की तस्वीर भेजनी होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने इसका निर्देश जारी किया है। सभी सरकारी स्कूलों में झंडोत्तोलन होना है। निदेशक ने कहा है कि जिन स्कूलों को टेबलेट मिल चुका है, वे टेबलेट से और बाकी स्कूल मोबाइल से चारों दिशाओं की फोटो खीचेंगे और उसे उसी दिन पोर्टल पर अपलोड करेंगे। जो तस्वीर ली जाएगी, उसमें सभी बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। जिन स्कूलों से तस्वीर नहीं मिलेगी, माना जाएगा कि वहां झंडोत्तोलन नहीं हुआ है। ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। मैट्रिक व इंटर में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आनेवाले होंगे पुरस्कृत मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आनेवाले छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया...