जमशेदपुर, अक्टूबर 29 -- शिक्षा मंत्रालय के स्कूल, शिक्षा और साक्षरता विभाग ने स्कूलों में स्वच्छता और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान 5.0 शुरू किया है। यह 31 अक्तूबर 2025 तक चलेगा। स्पेशल कैंपेन 5.0 स्कूलों में स्वच्छता, ई-कचरा प्रबंधन और लंबित कार्यों के निपटारे के लिए एक विशेष अभियान है, जिसका नेतृत्व शिक्षकों को करना है। इस अभियान के तहत स्कूलों में सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम और निबंध लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं तो वहीं छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अभियान के तहत स्कूलों में सफाई, रंग-रोगन, बिजली और छोटी-मोटी मरम्मत के काम किए जा रहे हैं। शौचालयों और पेयजल सुविधाओं का रखरखाव भी सुनिश्चित किया जा रहा है। रंग-रोगन का यह काम शिक्षकों और छात्रों द्वारा खुद किया जा रहा है, ताकि व...