नोएडा, दिसम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गौतमबुद्ध नगर जिले के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल आने के बाद शुक्रवार को करीब दो घंटे तक अफरातफरी मची रही। पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए स्कूलों के साथ मेट्रो स्टेशनों, शॉपिंग मॉल और भीड़भाड़ वाले अन्य इलाकों की भी सघन जांच की। नोएडा-ग्रेटर नोएडा स्कूलों की ओर से धमकी भरे ई-मेल मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें जांच-पड़ताल करने पहुंच गई। बम और डॉग स्क्वॉयड के साथ क्लास रूम, लाइब्रेरी से लेकर पार्किंग तक की सघन जांच की गई। इस दौरान स्कूल प्रबंधनों ने छात्रों के अभिभावकों को भी इसकी सूचना दे दी। हालांकि, सुबह करीब 10:35 बजे तक चली जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस टीमों और स्कूल प्रबंधनों ने राहत की सांस ली। कई अभिभावक बच्चों को घर ले गए पुलिस अधिकारियो...