मधुबनी, मई 30 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर के लखनौर प्रखंड में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (पूर्व में मध्याह्न भोजन योजना) के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितताओं और व्यापक स्तर पर चावल की कालाबाजारी की शिकायतें सामने आई हैं। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने डीपीएम के माध्यम से मामले की जांच कर तीन दिनों के भीतर प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है। डीपीएम ने लखनौर के प्रखंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरपी को संयुक्त रूप से जांच करने कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश जारी किया है। बीईओ व बीआरपी ने कई स्कूलों में जाकर आवंटन और प्राप्त किए गए चावल की मात्रा को लेकर पूछताछ भी की है और इसमें काफी अंतर पाया गया है। पुछने पर बीईओ महेश प्रसाद ने कहा है कि गड़बड़ी की बातें सामने आए हैं लेकिन अभी जांच चल...