सीतापुर, जून 3 -- सीतापुर, संवाददाता। 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र छात्राओं को अंक पत्र वितरित करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। अंक पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से विद्यालयों को दिए जाने के बाद विद्यालयों को इसे छात्र छात्राओं को वितरित करने का दायित्व सौंपा गया है। जिले के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तहीन स्कूलों के प्रधानाचार्य स्वयं या फिर स्कूल के किसी नामित शिक्षक या कर्मचारी को डीआईओएस कार्यालय भेज कर अंक पत्र प्राप्त करेगें। विद्यालयों को अंक पत्र वितरण के लिए कार्ययोजना बना ली गई है। जिसके अनुसार सुबह 11 बजे से शांम पांच बजे तक तहसील वार विद्यालयों को अंक पत्र वितरित किए जाएंगे। अंक पत्र वितरण चार जून से शुरू होकर छह जून तक होगा। जिसमें चार जून को बिसवां और लहरपुर तहसील क्षेत्र के विद्यालयों में अंक प...