धनबाद, अगस्त 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी, आवासीय, अल्पसंख्यक, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय व सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों को अब स्वच्छ और हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) मिलेगी। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। स्कूलों में स्वच्छता, स्वच्छ आदतों और पर्यावरण संरक्षण के उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए एक रणनीतिक पहल है। इसके तहत 60 संकेतकों के आधार पर मूल्यांकन एवं मान्यता प्रदान की जाएगी। बताते चलें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर एसएचवीआर का मूल्यांकन हो रहा है। एसएचवीआर का मूल्यांकन छह श्रेणियों में किया जाना है। इनमें जल, शौचालय, साबुन से हाथ धोने, संचालन एवं अनुरक्षण, व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण, मिशन लाइफ गतिविधियां शामिल हैं। एसएचवीआर प...