पटना, सितम्बर 2 -- राज्य के स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के दिन कई गतिविधियां होंगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने मंगलवार को सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किया है। समिति ने आदेश में कहा है कि आत्महत्या एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जिसके व्यापक सामाजिक, आर्थिक, भावानात्मक परिणाम होते हैं। भारत में छात्रों के बीच आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। 10 को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूलों-कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में सबंधित विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही 16 सितंबर तक आउटरीच और आईईसी गतिविधियां होंगी। इसके बाद 20 सितंबर को गतिविधियों पर एक रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...