फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद, पलवल। विद्यालय शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू, गुटखा और नशीले पदार्थों की बिक्री पूरी तरह बंद करवाई जाए। अधिकारियों से कहा गया है कि वे बीईओ, बीआरसी, प्रिंसिपल और हेडमास्टर को सख्त हिदायत दें कि आसपास की दुकानों का निरीक्षण करें और नियम का पालन सुनिश्चित करें। यदि ऐसी बिक्री पाई जाती है तो तुरंत ग्राम पंचायत और नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित कर कार्रवाई करवाएं। शिक्षा विभाग ने यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया है ताकि छात्र नशे से दूर रहें और सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...