बेगुसराय, दिसम्बर 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले में विद्यालय शिक्षा समिति के प्रशिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार से सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में शुरू हो गया।शिविर में मास्टर ट्रेनर अभिषेक कुमार, आत्मज कुमार, पूजा कुमारी, रश्मि कुमारी तथा संभाग प्रभारी रेमंत कुमार उपस्थित रहे। बताया गया कि जिले के कुल 50 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह प्रशिक्षक आगे चलकर जिले के प्रत्येक प्रखंड में प्रधानाध्यापक सहित पांच अन्य सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे। इसका उद्घाटन एसएसए के जिला कार्यक्रम अधिकारी आकाश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समिति विद्यालय संचालन की रीढ़ है। इसलिए समिति के प्रशिक्षकों को सशक्त बनाकर विद्यालय व्यवस्था को और मजबूत करना आवश्यक है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय ...