रामपुर, अप्रैल 22 -- रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज और मुरादाबाद मार्ग स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के सामने सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों को कब्जा मुक्त कराने की मांग को भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी को पत्र देकर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई है। रामपुर मार्ग पर स्थित राजकीय इंटर कालेज, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सामने कुछ वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद के सहयोग से कुछ लोगों ने दुकान, गोदाम, आदि बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसके कारण विद्यालय के आसपास का वातावरण ठीक नहीं रहता। विद्यालय आने में छात्र छात्राओं को परेशानी भी होती है। छात्र छात्राओ को स्वच्छ परिवेश नहीं मिल पाता। भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी, योगेश सैनी सोमवार को जिलाधिकारी से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जों को हटव...