रांची, सितम्बर 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के स्कूलों के साथ अब गांव-टोलों की भी हैबिटेशन टैगिंग की जाएगी। इस प्रक्रिया को 15 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी जिलों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य के 35,500 स्कूलों को गांव और टोलों से टैग किया जाएगा। शिक्षकों को उनके पोषण क्षेत्र के स्कूलों को टैग करने का काम सौंपा जाएगा। इस दौरान यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी घर छूटे नहीं और न ही किसी भी घर की ओवरलैपिंग हो। स्कूलों की टैगिंग पूरी होने के बाद हाउस होल्ड सर्वे शुरू किया जाएगा। इस सर्वे में जिलों के सभी गैर-सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों (अल्पसंख्यक सहित), सहायता प्राप्त विद्यालय, सहायता प्राप्त संस्कृत और मदरसा के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी शिशु पंजी सर्वे के कार्य में जिम्मेदारी दी जाएगी। शिक्षक-शि...