समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- शाहपुर पटोरी। पटोरी प्रखंड क्षेत्र में मुख्य सड़क के किनारे लगभग दो दर्जन सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल अवस्थित हैं। इनमें किसी भी स्कूल के दोनों ओर सड़क सुरक्षा का सांकेतिक बोर्ड नहीं लगा हुआ है। सड़क सुरक्षा कानून का हवाला देकर सड़क निर्माण कंपनियां भी स्कूलों के दोनों ओर ब्रेकर का भी निर्माण नहीं करती है। इसके कारण अक्सर सड़क किनारे अवस्थित स्कूलों में छात्र-छात्राओं के आने-जाने के वक्त सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर अवस्थित कई स्कूल है जहां बोर्ड नहीं लगा है। मध्य विद्यालय जोड़पुरा ,पटोरी-मोहिउद्दीननगर मार्ग पर अवस्थित उत्क्रमित कन्या मवि, शाहपुर उंडी, मवि बहादुरपुर पटोरी, प्राथमिक विद्यालय बलहा, उमवि संस्कृत लगुनिया, पटोरी-जंदाहा मार्ग पर अवस्थित मवि सुपौल, पटोरी - धमौन मार्ग पर अव...