मऊ, जुलाई 3 -- मऊ। उ.प्र. के बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पेयरिंग और समायोजन को लेकर घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। सांसद ने मंगलवार शाम को वाराणसी में शिक्षा मंत्रालय सम्बंधित संसदीय स्थायी समिति की बैठक में बीएचयू वाराणसी और प्रयागराज के सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के कार्य के संबंध में समीक्षा की। घोसी लोकसभा के सांसद ने बेसिक शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कुमार और शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा के साथ बैठक में उ.प्र. के बेसिक शिक्षा विभाग अंतर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पेयरिंग और समायोजन को लेकर जानकारी हासिल की। सांसद राजीव राय ने बताया अधिकारियों ने उन्हें बताया पेयरिंग और मर्जर की व्यवस्था अभिभावकों और ग्राम प्रधान द्वारा स...