बागपत, जुलाई 9 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के समायोजन के निर्णय के विरोध में शिक्षक एकत्रित हुए। मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अमर चंद वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि शिक्षकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताते हुए सांकेतिक धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने सरकार से मांग की कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक विद्यालयों को बंद या समायोजित करने की बजाय शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए। शिक्षकों ने एसडीएम अमर चंद को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें समायोजन नीति पर पुनर्विचार करने के साथ विभिन्न दस सूत्रीय समस्याओं के समाधान कराने की मांग की गई...