बलरामपुर, जुलाई 3 -- बलरामपुर संवाददाता। प्रदेश भर में पांच हजार सरकारी विद्यालय बंद किए जाने के आदेश से कांग्रेसियों का गुस्सा फूट पड़ा। कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर राज्यपाल संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कांग्रेसियों ने स्कूल बंद होने से बच्चों के मौलिक अधिकार का हनन बताया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट में कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष शिवलाल के नेतृत्व में कांग्रेसी इकट्ठा हुए। ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकारी विद्यालय बंद होने से बच्चों के मौलिक अधिकार का हनन होगा साथ ही काफी संख्या में स्कूल में कार्यरत रसोईयां बेरोजगार हो जाएंगे। मौजूदा सरकार ने अभी तक कोई नया स्कूल नहीं खोला है। पूर्व जिलाध्यक्ष शिवलाल ने कहा कि मौजूदा सरकार मनमाने रवैया ...