बस्ती, दिसम्बर 17 -- बस्ती। भीषण शीतलहर को देखते हुए विद्यालय के समय परिवर्तित किए जाने की मांग की गई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में मंगलवार को डीएम के प्रशासनिक अधिकारी और बीएसए को ज्ञापन सौंपा। मांग किया गया कि बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत विद्यालय समय परिवर्तित कर उसे 10 बजे दिन में किया जाए। अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि घना कुहरा और ठंड को देखते हुए छोटे बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है। इस दौरान राघवेंद प्रताप, सूर्य प्रकाश शुक्ला, इंद्रसेन मिश्रा, रीता शुक्ला, राहुल उपाध्याय, राजकांत वर्मा, संजय, विवेकानंद, अभिषेक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...