गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के राजकीय स्कूलों में 40 प्रतिशत शिक्षकों को अब गैर-शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। यह शिक्षक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की अपेक्षा दूसरे विभागों का काम कर रहे है। शिक्षकों को वापस कक्षाओं में लौटना होगा। विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्देश जारी हुआ है। जिसमें पढ़ाने के अलावा दूसरे कामों में लगे शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा। यदि वेतन जारी हुआ, तो इसके लिए आहरण एवं वितरण अधिकारी (डीडीओ) जिम्मेदार होंगे। शिक्षकों को वापस बुलाने का आर्डर जारी: राजकीय स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षा निदेशालय ने दूसरे विभागों में काम कर रहे सभी शिक्षकों को वापस बुलाने का ऑर्डर जारी कर दिया है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयक और खंड शिक्षा अधिक...