बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- स्कूलों के शत-प्रतिशत टैबलेट को सक्रिय कराएं प्रखंड समन्वयक : डीपीओ समग्र शिक्षा डीपीओ ने विद्यालयों में चल रहीं गैर शैक्षणिक गतिविधियों की हकीकत से हुए अवगत डीईओ ऑफिस में प्रखंड को-ऑडिनेटरों के साथ बैठक कर दिया कई आदेश फोटो : डीपीओ मीटिंग : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय सभागार में मंगलवार को बैठक में शामिल प्रखंड आईसीटी कॉ-ऑडिनेटर व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा कार्यालय सभागार में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी, टीएलएम मेला समेत गुणवत्ता शिक्षा के तहत चलायी जा रहीं गतिविधियों के सफल संचालन के लिए प्रखंडों के आईसीटी को-ऑडिनेटरों के साथ बैठक की गयी। प्रखंड आईसीटी को-ऑडिनेटरों की पहली बैठक थी। नये लोगों को शिक्षा विभाग के गतिविधियों से अवगत भी कराया गया। को-ऑडिनेटरों से बेहतर कार्य करने की अधिका...