चंदौली, जून 21 -- चंदौली। जिले में 50 से कम बच्चों की संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को निकट के स्कूलों में विलय किए जाने से शिक्षकों में आक्रोश है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई के नेतृत्व में शिक्षकों ने सदर बीआरसी पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार इस तुगलकी फरमान पर रोक नहीं लगाई तो शिक्षक विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक आनंद सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपना रही है। इससे शिक्षकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। एक तरफ सर्व शिक्षा अभियान और विश्व बैंक परियोजना के तहत गांव-गांव मजरे-मजरे विद्यालय खोले गए। ताकि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो सके। आ...