महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकुमार पटेल की अगुवाई में बुधवार को परिषदीय स्कूलों के विलय होने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पहुंच कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि प्रदेश सरकार द्वारा 16 जून 2025 को एक शासनादेश निर्गत कर 50 छात्रों से कम संख्या वाले विद्यालयों को अन्य विद्यालयों में विलय करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। प्रदेश सरकार का यह निर्देश शिक्षा का अधिकार कानून का विरोध कर रहा है। शिक्षा का अधिकार कानून में एक किमी की दूरी पर प्राथमिक स्कूल व तीन किमी की दूरी पर जूनियर स्कूल होना आवश्यक है। प्राथमिक स्कूल के लिए 300 व जूनियर स्कूल के...