पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने ज्ञापन देकर प्रदेश में हो रहे सरकारी विद्यालया के विलय निर्देश को तत्काल वापस लेने की मांग उठाई। साथ ही प्रयागराज और कौशांबी में हुई घटनाओं में उच्चस्तरीय जांच कराने की जोरदार मांग उठाई। मामले में सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर में राज्यपाल को संबांधित ज्ञापन डीएम के नाम दिया गया। जिलाध्यक्ष प्रेम गौतम की अगुवाई में स्कूलों के विलय निर्देश को वापस लेने की मांग की गई। साथ ही शिक्षा के अधिकारी नियम पर अपनी बात को रखा गया। ज्ञापन में कौशांबी के लोहंदा सैनी में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म किए जाने की घटना और प्रयागराज के करछना में अनुसूचित जाति के व्यक्ति को जिंदा जला देने की घटना पर रोष जताते हुए उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की गई। साथ ही करछना मामले में पकड़े गए निर्देाष व्यक्तियों को ...