बरेली, जुलाई 4 -- प्रदेश में पांच हजार 5000 प्राइमरी एवं जूनियर स्कूलों के विलय के विरोध पर कांग्रेसियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी एवं महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने चौकी चौराहा स्थित दामोदर स्वरूप सेठ पार्क पर प्रदर्शन किया और फिर सभी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट गेट पर जमीन पर बैठकर सभी ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और फिर सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन डॉ. केबी त्रिपाठी ने पढ़कर सुनाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने विलय को छात्र विरोधी निर्णय बताया। महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि स्कूल दूर होने से अभिभावकों की परेशानी बढ़ेगी। इस दौरान कृष्णकांत शर्मा, राजन उपाध्याय, ज...