गंगापार, जुलाई 19 -- शनिवार को तहसील मुख्यालय बारा के सभागार में एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। समाधान दिवस में ग्रामीणों ने स्कूल के विलय को रोकने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपराव के मजरा रघुवीर का पूरा एक प्राथमिक विद्यालय के विलय को रोकने के लिए ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सहित दर्जनों लोगों ने शिकायती पत्र दिया है। शिवराजपुर की बिट्टन द्विवेदी ने बाउंड्री वाल तोड़ कर कब्जा करने की शिकायत की।गड़ैया कला निवासी ओमप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई कि गींज गांव में उनकी भूमिधरी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।डेराबारी के भूपेंद्र ने सरकारी नाले पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई।कूंड़ी गांव की उर्मिला देवी ने शिकायत की कि स्कूल जाते समय गांव के कुछ लोग उसके बच्चे को परेशान करते हैं। समाधा...