प्रयागराज, जुलाई 4 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में परिषदीय विद्यालयों के विलय, 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का पद समाप्त करने, 100 से कम छात्र संख्या पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक का पद समाप्त करने के विरोध में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया। दो दिनी अभियान के दूसरे दिन फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल, शहर पश्चिमी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, फूलपुर विधायक दीपक पटेल, एमएलसी डॉ. केपी श्रीवास्तव, एमएलसी मान सिंह, ब्लॉक प्रमुख सैदाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतापपुर शैलेश कुमार यादव आदि से मिलकर ज्ञापन सौंपा और अपनी बात रखी। जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त महामंत्री देवेंद्र श्रीवास्तव और जिला महामंत्री शिव बहादुर ...