प्रयागराज, जुलाई 13 -- परिषदीय स्कूलों के विलय (मर्जर) आदेश को वापस लेने के लिए शिक्षक नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन रविवार को विधायक हर्षवर्धन बाजपेई को सौंपा। अखिलेश कुमार द्विवेदी और डॉ. प्रशांत कुमार ओझा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इस प्रकार के आदेश को आरटीई-2009 एवं बाल अधिकार के विरुद्ध बताया। मांग की कि विलय की कार्यवाही तत्काल निरस्त की जाए। विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती की जाए, प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से प्रधानाध्यापक की तैनाती की जाए, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लेकर उन्हें सिर्फ शिक्षण कार्य करने दिया जाए, अनाधिकृत रूप से संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को प्रत्येक दशा में बंद कराया जाए और छात्रों का आधार और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया सरल की जाए। ज्ञापन द...