बदायूं, जुलाई 8 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर स्कूलों के विलय के विरोध में बीएसए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी है। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि स्कूलों के विलय का आदेश वापस लिया जाए।स्कूलों का विलय छात्र एवं शिक्षकों के हित में नहीं है। जिले के 140 स्कूलों का विलय निकट के स्कूलों में किया गया है।जिसका विरोध जारी है।प्रांतीय आवाहन पर आज बीएसए कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें जिले भर से शिक्षक प्रधान एवं रसोईया पहुंची है। शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि स्कूलों का विलय करने से बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर पहुंच जाएगा।ऐसे में सरकार के लिए तुरंत ये निर्णय वापस लेना चाहिए।विलय वाले स्कूलों में बच्चे एवं शिक्षक नहीं जाएंगे। भले ही कुछ भी विभ...