अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी महिला सभा ने सरकारी विद्यालयों के विलय के विरोध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। बाद मे अंबेडकर प्रतिमा के प्रांगण में जमा होकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष सीमा यादव की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करने के बाद सभी ने एक स्वर में कहा कि विद्यालयों के विलय का आदेश वापस लिया जाए। सीमा यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालयों का जबरन विलय कर रही है। इससे बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन हो रहा है। साथ ही लाखों मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोइयों की नौकरी भी जा रही है। कहा कि सरकार एक तरफ शराब की दुकानें खोल रही है और दूसरी तरफ पाठशालाएं बंद कर रही है। यह अजीब स्थिति प्रदेश में बनी हुई है। महिला सभा ने मांग किया कि विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया...