नोएडा, जुलाई 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार एक तरफ शराब की दुकानें खोलने पर जोर दे रही है और दूसरी तरफ प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद करना चाहती है, जिसका आम आदमी पार्टी पुरुजोर विरोध करेगी। विरोध के रुप में 2 अगस्त को लखनऊ में बड़े स्तर पर प्रदर्शन व घेराव होगा। इसके लिए आम आदमी पार्टी जनसमर्थन जुटा रही हैं। ये बातें आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को सेक्टर-29 नोएडा में बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय स्कूलों का विलय कर सरकारी स्कूलों को बंद करने पर आमादा है जिसके विरोध में आगामी 2 अगस्त को आम आदमी पार्टी राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में स्कूल बचाओ अभियान के तहत जन आंदोलन करेगी। आप के सांसद संजय सिंह ने इस दौरान टोल फ्री नंबर 7500040004 भी जारी...