महाराजगंज, जुलाई 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के विलय का आदेश वापस लिए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने आंदोलन तेज करते हुए मंगलवार को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। इस मौके पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे सदर तहसीलदार को दिया। धरने का संचालन करते हुए जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि विभाग द्वारा कम छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों को बंद करके अन्य विद्यालय में विलय करना सभी को सामान रूप से शिक्षा के अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है। इसके विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व ने व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तय किया है। उन्होंने कहा कि सरकार में पुरानी पेंशन कैशलेस चिकित्सा, चयन वेतनमान मृ...