मुरादाबाद, जुलाई 13 -- प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के विलय के खिलाफ जिला कांग्रेस, ब्लॉक एवं नगर इकाइयों के कार्यकर्ता 14 जुलाई को तहसील मुख्यालय पर सुबह करीब 11 बजे प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान कांग्रेसी उप जिलाधिकारी अथवा तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपेंगे। जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ग्रामीण क्षेत्र के तहसील मुख्यालय पर रहेंगे। जबकि, तहसील सदर के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता सुधीर पाठक ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...