मुरादाबाद, जुलाई 3 -- यूपी में पांच हजार प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के विलय के खिलाफ कांग्रेसियों ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने सरकार के फैसले को रद्द करने की मांग की। राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग की कि सरकार के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। गुरुवार को जिला और शहर कमेटी से जुड़े कांग्रेसी जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेसियों ने कचहरी परिसर में सरकार के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के कदम का विरोध किया। फैसले के खिलाफ गुस्साए कांग्रेसियों ने देर तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शहर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम ने सरकार के फैसले को पूरी तरह से जन-विरोधी करार दिया। कहा कि सरकार शिक्षा के अधिकार में भी दखल दे रही है। हर नागरिक को शिक्षित करना सरकार का दायित्...