बलिया, जुलाई 3 -- बलिया। संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक परमात्मानंद राय ने कहा है कि सरकारी विद्यालयों का विलय, विद्यालयों को बंद करने की साजिश है। यह राइट टू एजुकेशन एक्ट का उल्लंघन है, जो हमारे संविधान के मौलिक अधिकारों का हिस्सा है। बताया कि कई स्कूलों के एक साथ मर्ज करने से गरीबों के बच्चे शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य तौर से परेशानी तो बालिकाओं को होगी जो अपने गांव से निकालकर कई किलोमीटर दूर अकेले जा नहीं पाएगी। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के नाम पर सरकार की यह योजना निजी क्षेत्र में खोलने वाले स्कूलों को और अच्छी तरह से चलाने की चाल है। उन्होंने मांग किया कि सरकार स्कूलों के विलय की योजना बंद करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...