हाथरस, जुलाई 5 -- जनपद के 151 परिषदीय स्कूलों का हुआ है विलय स्कूलों के विलय होने से बच्चों को उठानी पड़ रही दिक्कत उ.प्र प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन प्रदेश भर में परिषदीय विद्यालयों के मर्जर के नाम पर कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को दूसरे अन्य गांवों में विलय का विरोध उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हाथरस द्वारा सदर विधायक हाथरस अंजुला माहौर को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया। उ.प्र प्राथमिक शिक्षक संघ हाथरस जनपद के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने हाथरस सदर की विधायक अंजुला माहौर को बताया कि सरकार का कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का विलय दूसरे विद्यालय में होने से उस गांव के 6 से 14 वर्ष के बच्चे अनिवार्य और निःशुल्क शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। प्राथमिक स्तर पर हर 1 किलोमीटर पर एक परिषदीय कक्षा 5 तक का विद्यालय तथा हर...