कानपुर, जुलाई 3 -- कानपुर। स्कूलों के विलय को लेकर हो रहे प्रदेशव्यापी विरोध के बीच गुरुवार को शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नाराजगी जताई। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सुरजीत कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा जिसमें कहा गया कि स्कूलों के विलय से शिक्षा का अधिकार कानून का उल्लंघन हो रहा है। पेयरिंग से शिक्षक तो दूसरे स्कूल में भेजे गए हैं, लेकिन बच्चे स्कूल दूर होने के कारण नहीं जा पा रहे हैं। शिक्षकों को समायोजित कर परेशान किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह, महामंत्री विकास तिवारी, विजय श्रीवास्तव, विक्रम सिंह, मोहम्मद अनस, शिवेंद्र सिंह राजपूत, संजीव त्रिपाठी आदि लोग रहे। महिला संघ ने भी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विरोध जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...