गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- गाजियाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्कूलों के विलय के फैसले के विरोध में शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कैबिनेट मंत्री और विधायक को सौंपा। पदाधिकारियों ने फैसले की निंदा करते हुए निरस्त करने का मुद्दा उठाया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा से उनके राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय और सदर विधायक संजीव शर्मा से उनके आवास पर मिला। दीपक शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक और 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। वर्तमान में चल रही विलय प्रक्रिया से जहां छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक ...