धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददता। डीसी आदित्य रंजन ने बुधवार को सभी बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी-सीआरपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि शिक्षक स्कूलों के वातावरण को सुधारें। विद्यालय में मेहनत करें। हर प्रखंड में कुछ दिनों में अधिकारियों की फौज जाएगी। प्रत्येक पंचायत के स्कूल समेत सभी सरकारी संस्थाओं का औचक निरीक्षण करेगी। अभियान में सभी प्रखंडों और अंचलों के अधिकारियों और जिला स्तरीय पदाधिकारी को लगाया जाएगा। कहा कि अभी दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने जा रहे हैं। टीमभावना से काम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद भी सुधार नहीं होगा तो एक्शन होगा। कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक और शिक्षक बढ़िया कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी 103 से अधिक विद्यालयों में भौतिक समेत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का इस्टीमेट तैयार हो गया है। इन स्कूलों को सु...