बरेली, सितम्बर 28 -- बेसिक, माध्यमिक विद्यालयों और मदरसों में पढ़ने वाले कक्षा-आठ तक के बच्चों के लिए पोषण की 'कन्वर्जन कॉस्ट में बढ़ोतरी हुई है। प्राथमिक यानी कक्षा-पांच तक के लिए प्रति बच्चा 59 पैसे और उच्च प्राथमिक यानी कक्षा छह से आठ तक के लिए 88 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। प्राइमरी के छात्रों के लिए यह कन्वर्जन कॉस्ट 6.19 रुपये से बढ़कर 6.78 रुपये और उच्च प्राथमिक के लिए 9.29 रुपये से बढ़ाकर प्रति छात्र 10.17 रुपये हो गई है। जिले के 2484 परिषदीय विद्यालयों में 1690 प्राथमिक, 435 उच्च व 368 कंपोजिट विद्यालय हैं। मिड-डे- मील में इस बढ़ोतरी को बीते एक मई से लागू किया गया है। बीएसए संजय सिंह ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को बढ़ी हुई दरों पर भुगतान के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि विद्यालयों में कन्वर्जन कॉस्ट बढ़ने को लेकर ज्यादा उत्साह नजर न...