हाथरस, जुलाई 1 -- बेसिक शिक्षा विभाग के 85 विद्यालय हुए हैं मर्ज विद्यालय दूसरे गांव में होने से छूट सकती हैं गरीब बच्चों की पढ़ाई नामांकन पर भी पड़ सकता हे बुरा असर जिले के 85 परिषदीय विद्यालयों को बेसिक शिक्षा विभाग ने शासन के निर्देश पर विलय कर दिया गया है। ऐसे में दो से तीन किलोमीटर दूर जाकर बच्चों को शिक्षा लेनी पड़ेगी। ऐसे में छोटे बच्चों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के 30 से कम छात्र संख्या वाले 82 प्राइमरी स्कूलों का विलय नजदीकी स्कूलों में कर दिया गया है। अब इन स्कूलों के बच्चे पहली जुलाई से नए स्कूल (युग्मन स्कूल) में पढ़ाई करेंगे। इन प्राइमरी व जूनियर स्कूलों की स्कूल प्रबंध समिति (एसएमएसी) ने सहमति प्रस्ताव बीईओ को सौंप दिया है। विद्यालयों का विलय हो जाने के बाद अब तमाम परेशानियों से जूझन...