हाथरस, जुलाई 12 -- स्कूलों के मर्जर होने से रसोईयों के भविष्य पर संशय जनपद के 162 स्कूलों को किया जा चुका है विलय विलय होने के बाद दूसरे विद्यालयों में जा रहे बच्चे रसोईयों को लेकर अभी तक स्थिति नहीं हुई स्पष्ट बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विद्यालयों का विलय किया गया है। अब विलय किए गए विद्यालयों में तैनात रसोईयों का भविष्य संशय है। रसोईयों को लेकर अभी तक शासन की ओर से कोई दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को प्राप्त नहीं हुए हैं। पुराने विद्यालयों में ही रसोईया अपनी उपस्थिति दे रही हैं। कम छात्र नामांकन वाले विद्यालयों को विलय किए जाने का फरमान सरकार की ओर से जारी किया गया। सरकार के निर्देश पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को कम नामांकन वाले विद्यालयों को चिन्हित किए जाने के निर्देश जारी किए। बीईओ की रिपोर्ट के आधार...