बलरामपुर, जून 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के मर्जर को लेकर शिक्षक संगठन लगातार विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ जहां कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे, वहीं पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर खंड शिक्षाधिकारी को मुख्यमंत्री संबोधित मांग-पत्र देकर तत्काल विद्यालयों के मर्जर को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग करेंगे। पूर्व माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष कमरुद्दीन अंसारी की अगुवाई में शुक्रवार को प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संघ पदाधिकारी परिषदीय विद्यालयों के मर्जर को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसके बाद शिक्षक संघ खंड शिक्षाधिकारी को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन देंगे। जि...