गोंडा, जून 29 -- गोण्डा, संवाददाता। न्यूनतम छात्र संख्या के आधार पर परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग व मर्जर के विरोध में रविवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह की अगुवाई में तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा है। यूटा जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को सर्वसुलभ व सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 लागू किया था। इसमें उल्लेख है कि 300 की आबादी वाले हर मजरे व गांव में एक किमी के दायरे पर प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की जाएगी। किसी भी गांव/मजरे में स्थापित प्राथमिक विद्यालयों को सिर्फ गिनती में समेटना गैर-संवैधानिक है। आबादी से निकटतम दूरी में विद्यालयों की स्थापना होने से बालिकाओं को आसानी के साथ भयमुक्त माहौल में शिक्षा प्राप्त करने का सुअवसर प...