मुरादाबाद, जुलाई 22 -- मुरादाबाद। अपना दल (के) ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के पेयरिंग/विलय पर रोक, 14 वर्ष तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, फर्जी चल रहे स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई और प्राइवेट स्कूलों की मनमानी तथा अवैध वसूली पर रोक की मांग की। नेतृत्व कर रहे मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा जल्द ही मांग पूरी न होने पर वह भूख हड़ताल करेंगे। प्रदर्शन में ठाकुर मंजू राठौर, राकेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कश्यप, राहुल सागर, चमन सागर,अजय सैनी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...