प्रयागराज, जून 18 -- परिषदीय स्कूलों के पेयरिंग (मर्जर) के आदेश के खिलाफ डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों ने मुहिम छेड़ दी है। सात साल से प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती का इंतजार कर रहे इन बेरोजगारों को डर लग रहा है कि स्कूलों के मर्जर के बाद शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या कम हो जाएगी और उनके लिए रोजगार के अवसर घट जाएंगे। बुधवार को अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सेवस्कूलविलेज हैशटैग से अभियान चलाया जिस पर एक समय 1.11 लाख से अधिक लोगों ने प्रतिक्रिया दी थी। डीएलएड मोर्चा के विशु यादव के नेतृत्व में युवाओं ने इस फैसले का विरोध दर्ज कराया। विशु यादव का कहना है कि सरकार के इस फैसले से जो स्कूल पहले बच्चों को एक से तीन किलोमीटर की दूरी पर् उपलब्ध थे, वे अब पांच से छह किलोमीटर दूर हो जाएंगे। ऐसे में गरीब और ग्रामीण छा...