लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता स्कू्लों के मर्जर के खिलाफ संयुक्त संघर्ष संचालन समिति ने अन्य संगठनों को भी साथ लेकर आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। रविवार को एस-4 के महासचिव आरके निगम तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अगुवाई में हुई बैठक में सरकार के द्वारा प्रदेश के 10000 परिषदीय विद्यालयों में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की पेयरिंग की कार्यवाही की निन्दा की गई। साथ ही संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के विभिन्न विभागों के संगठनों के पदाधिकारी ने एकजुट होकर आन्दोलन करने का निर्णय किया गया। बैठक में बताया गया कि मर्जर से लाखों की संख्या में दलित पिछड़े एवं निर्धन बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे और हजारों की संख्या में पदोन्नति के पद समाप्त हो जाएंगे एवं रसोईया, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के पद समाप्त हो जाएंगे। मौजूद कर्मचारि...