अयोध्या, जून 26 -- अयोध्या, संवाददाता। कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के मर्जर का आदेश नौनिहालों की शिक्षा और शिक्षक विरोधी है। इससे बुनियादी शिक्षा की बुनियाद जर्जर हो जाएगी। यह बातें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मया में शिक्षकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री से आदेश को निरस्त किए जाने की मांग की है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनकी नीतियों के फलस्वरुप गांव-गांव में मजरे स्तर तक संसाधनों से लैस विद्यालयों की स्थापना हुई, ताकि गरीब परिवारों के बच्चे भी कम से कम प्राथमिक शिक्षा हासिल कर लें। स्कूलों के मर्जर के आदेश 'शिक्षा का अधिकार अधिनियम'...